सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हिंदी शायरी संग्रह, लव शायरी हिंदी में लिखा हुआ

Hindi shayari sangrah, Love shayari Hindi mein likha hua

अपनी अदाओं से दिल लुभाने की कोशिश करने लगी है उसके इरादों को समझने लगा हूं अपना बनाने की कोशिश करने लगी है आजकल खुश रहने लगा हूं मेरे ख्वाबों खयालों में लगी है

मुझे पटाने का नुस्खा आजमाते रहे मैं इनकार करती रही वह करीब आते रहे मैं फस गई हूं उनकी बातों में जिंदगी के लिए अच्छा हमसफर मिल गया

उसकी चाहतों से रूबरू हो गया हूं जबसे मुस्कुराकर करीब आने लगी है अपनी गुणवत्ता बताना शुरू कर दिया है कब तक मेरे मोहब्बत में ढलने से बच पाएगी जब मैंने पटना शुरू कर दिया है

दिल तोड़कर जाने के बाद हम किस हाल में है मुझे मालूम हुआ है वह छुपकर मेरी दशा देखकर मुस्कुराई है आंखें भर जाएंगी मेरे इश्क की कहानी जानकर खुद की तोहीन होती है इसीलिए खामोश रहता हूं मैंने किस तरह ठोकर खाई है

दुआओं में मांगता रहा हूं यूं ही रिश्तो में मिठास बढ़ती रहे धीरे धीरे मोहब्बत परवान चढ़ती रहे सिर्फ तुम्हारा होके रहूं जब तक ये सांसे चलती रहे

उम्र भर साथ निभाने का वादा करो जो हम दोनों की ख्वाहिशें हैं कायम रहने का इरादा करो वक्त खुशियों में गुजरने लगे हर दिन थोड़ा और प्यार ज्यादा करो

आंखों ने भिगोया है उसकी बेवफाई ने डुबोया है अब इश्क का नशा उतर सा गया है सभी गम को आंसुओं ने खूब धोया है

मुझसे मोहब्बत वफा करने लगी है मेरी नजरें दीदार को ठहरने लगी है दूर रहना गवारा लगता नहीं है सच कह रहा हूं हर धड़कन में उतरने लगी है

shayari
मुश्किलें हौसला तोड़ने का प्रयास करती हैं ऐसी परिस्थितियों में जो लक्ष्य से विचलित नहीं होते हैं वह सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं जिंदगी की सभी खुशियां उनके पास होती हैं
Shayari sangrah

Hindi shayari
करती रही है अठखेलियां हर अदा से मोहब्बत छलकती रही है यूं ही नहीं मेरे मासूम दिल पर हर वक्त राज करती रही है
Love shayari
मेरे दिल की गहराई में झांककर देखो यहां सिर्फ तुम रहती हो अब तुम बिन गुजारा संभव नहीं है ऐसा महसूस होता है जैसे यह बात मेरी रूह कहती हो
Love shayari
shayari
तुम्हारी महफ़िल में अपना गुजारा नहीं है फुर्सत में दिल को टटोला कभी खुद को तन्हा अकेला पाया हूं मैं जो टूटकर वफा करता रहा हूं इसके बदले में ठोकर खाया हूं मैं
shayari hindi
खामोशियां रहती है तुम्हारी करतूतों का राज खुलने लगा है जो झूठे वादों में फंसाकर ठगती रही हो हकीकत से हर झूठ का पर्दा हटने लगा है
shayari sangrah
हम दोनों के संबंधों में बेतहाशा प्यार बढ़ने लगा है हमसफर बनके उम्र भर साथ चलने का ख्वाब सजने लगा है एक दूजे के करीब होने की बेकरारी बढ़ने लगी है जैसा मेरे ख्वाबों खयालों में था मुकद्दर में बदलाव होने लगा है
shayari
तुम्हारे लिए खुशियां जुटाता रहूंगा आने वाले हर गम को हटाता रहूंगा जो तुम्हें पसंद हो उसी काम में अपना मन लगाता रहूंगा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्यार मोहब्बत की शायरी - Pyar Mohabbat ki shayari

Hindi shayari | Love shayari | Shayari Sangrah अपनी अदाओं से मन का करार लूटने लगी हो धीरे-धीरे दीवानगी बढ़ती जा रही है अब अकेले में गुजारा संभव नहीं है करीब होने का हर तरीका आजमाने लगा हूं  मैं बेतहाशा मोहब्बत करने लगा हूं दूर रहना गवारा लगता नहीं है खुदा की कसम सच कह रहा हूं तुम्हारे सिवा अब कहीं और मन लगता नहीं है अब और अपने दिल को समझा नहीं पाऊंगा दूरियों में वक्त बीता नहीं पाऊंगा मेरी ख्वाहिशों में कुछ इस तरह शुमार हो चुकी हो अब किसी और से दिल लगा नहीं पाऊंगा जो उम्र भर साथ देने का वादा किया है इससे कभी मुकरना नहीं वक्त के बदलाव में बहुत कुछ बदल जाएगा मगर अपने इरादों से बदलना नहीं

Hindi shayari | Love shayari | shayari sangrah

उनके करीब आने का बहाना मिल गया है मोहब्बत का ख्वाब देखने लगा हूं मुझे अपनी ख्वाहिशों का मुकाम मिल गया है अब जिंदगी सुकून से गुजरने लगी है Hindi shayari photos love shayari love shayari shayari shayari shayari hindi love shayari

वह आज भी मेरी मोहब्बत को तरसते हैं

वह आज भी मेरी मोहब्बत को तरसते हैं मुझे बेवफा कह कर घुटते हैं और तड़पते है मेरी किस्मत मारी गई थी जो उन्हें छोड़कर चली आई यहां मेरे हालात ऐसे हैं कि वह मेरी कद्र नहीं करते दिन रात सताते और भड़कते हैं